सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Baaz Ka Video – जिस तरह जंगल में शेर को सबसे ताकतवर शिकारी माना जाता है, वैसे ही आसमान में बाज और गिद्ध को सबसे कुशल शिकारी समझा जाता है। इनके सामने कोई भी जीव ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता। शेर अपने शिकार को देखते ही उस पर झपटने के लिए दौड़ता है, जबकि बाज दूर से ही शिकार को अपने रडार पर ले लेता है और फिर तेजी से उसे पकड़ लेता है। हाल ही में बाज से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाज और गिद्ध का सामना होता है। यह दृश्य दुर्लभ है क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि ये दोनों शिकारी आमने-सामने हों। वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही ये दोनों एक-दूसरे के सामने आते हैं, उनके बीच लड़ाई शुरू हो जाती है।
गिद्ध और बाज के बीच संघर्ष | Baaz Ka Video
- ये खबर भी पढ़िए : – Baaz Ka Hamla : आसमान के बादशाह ने बना लिया था बच्चे के शिकार का मन
गिद्ध और बाज की टक्कर का एक दुर्लभ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ की डाल पर गिद्ध आराम से बैठा हुआ है। थोड़ी ही देर में एक बाज भी वहां आराम करने के लिए आता है और उसी डाल पर बैठ जाता है। जैसे ही गिद्ध बाज को देखता है, वह गुस्से से भर जाता है और बाज पर हमला करने लगता है। गिद्ध के इस आक्रामक रूप को देखकर बाज भी पलटवार करने की सोचता है, लेकिन गिद्ध के गुस्से को देखते हुए वह पीछे हटने लगता है और अंततः वहां से उड़ जाता है। इस तरह बाज ने इस संघर्ष से खुद को दूर कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Baaz Ka Video
जैसे ही बाज और गिद्ध करीब आते हैं, उनकी लड़ाई शुरू हो जाती है। इन दोनों पक्षियों से जुड़ा यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि गिद्ध आकार में छोटे और झुके हुए होते हैं, जबकि बाज आकार में बड़े होते हैं, उनके बड़े पंख, तेज चोंच, और मजबूत पंजे होते हैं। हालांकि बाज और गिद्ध दो अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी हैं, लेकिन कई बार इन्हें एक ही समझ लिया जाता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hunting.world.ir नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Ajgar Ka Video : दीवार तोड़ कर के अंदर आया विशालकाय सांप और मचाने लगा उत्पात
2 thoughts on “Baaz Ka Video : जैसे ही बाज पर हावी हुआ गिद्ध तो मौका पा कर निकला आसमान का बादशाह ”
Comments are closed.