Baaz Aur Murgi Ka Video – माँ की ममता से बड़ी कोई ताकत नहीं होती है और ये चीज हर जगह ताल्लुक रखती है फिर चाहे वो कोई इंसान हो या फिर जानवर जब भी बच्चों पर आंच आती है तो सबसे आगे उनकी माँ खड़ी नजर आती है। आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमे कई जानवर अपने बच्चों की रक्षा करते हुए नजर आते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मुर्गी अपने चूज़ों के साथ है की तभी वहां अचानक आसमान का बादशाह बाज आ पहुंचता है और मुर्गी के चूज़ों पर हमला कर देता है। वीडियो में फिर जो आगे होता है वो हैरान करने वाला है।
- Also Read – Benefits of Mango Peels – आम के साथ उसके छिलके के भी हैं गुणकारी लाभ, कहीं आप भी तो नहीं करते फेंकने की गलती
बाज से भिड़ गई मुर्गी | Baaz Aur Murgi Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं की एक मुर्गी अपने चूजों की रक्षा करने की कोशिश में पक्षियों के राजा के खिलाफ लड़ती है। एक बाज जमीन पर आता है और छोटे चूजों का शिकार करने की कोशिश करता है. हालांकि, उनकी बहादुर मां तुरंत बाज से लड़ती है |
हालांकि बाज बहुत मजबूत है, मुर्गी ने परिणामों की परवाह नहीं की और बाज से लड़ पड़ा. लड़ते समय, मुर्गी बाज को हिंसक रूप से घेर लेती है और ऐसा लगता है जैसे गुस्से से बाहर निकलने की आवाज निकालती है.
आसमान के बादशाह की हालत टाइट | Baaz Aur Murgi Ka Video
बाज दंग रह जाती है और हिंसक मुर्गी को देखती रहती है. कुछ पल बाद मुर्गी अपने चूजों के पास जाने के लिए पीछे हटती है. हालांकि, मुर्गी से हारने के बाद बाज घबराया हुआ लग रहा है |
ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मुर्गी को एक कुत्ते को डराते हुए देखा जा सकता है जब उसने उसके चूजों पर हमला किया. कोई अन्य विकल्प न होने पर, कुत्ते ने मौके से अपना रास्ता ढूंढ लिया.