Baarish Se Pull Toota : मांडू नदी पर बने आष्टी- छिंदवाड़ा की पुलिया टूटी

By
On:
Follow Us

मूसलाधार बारिश से ऊफान पर चल रहे नदी नाले

आठनेर{Baarish Se Pull Toota} – कल शाम से आठनेर तहसील क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण आठनेर के आष्टी गांव के पास मांडू नदी पर आष्टी छिंदवाड़ रोड पर बनी पुलिया तेज बहाव के कारण टूट गई है। पुल के टूट जाने से आष्टि मुख्य गांव, छिंदवाड़ का हिडली व सुकि से आठनेर शार्टकट रास्ते से लोगो का आना जाना बंद हो गया हैं।

आष्टी के अमित जितपुरे ने बताया कि पुलिया लगभग 20 से 25 वर्ष पुरानी है और पुलिया के 2 से 3 पाइप तेज बहाव के कारण बह गए हैं। वहीं इस पुलिया के बह जाने के बाद आष्टी गांव के किसानों व झाम ढाने में बने स्कूल में बच्चों को और खेतो में जाने के लिये मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं । अब उन्हें लम्बा रास्ता तय करके अपने स्थान पर जाना पड़ेगा। वही अभी भी क्षेत्र में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में फिर से गांव में पानी भरने वह सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बनने के लोगों को चिंता बनी हुई है।

Leave a Comment