Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Azgar or Nevle Ka Video – अजगर और नेवले के बीच छिड़ा भीषड़ युद्ध, भागता नज़र आया अजगर,

By
On:

Azgar or Nevle Ka Video – अजगर और नेवले के बीच छिड़ा भीषड़ युद्ध, भागता नज़र आया अजगर,

ये भी पढ़े –Xiaomi 14 Series – लांच से पहले Xiaomi की न्यू सीरीज के सबके उड़ाए होश, देखे मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

Azgar or Nevle Ka Video – अजगर और नेवले के बीच छिड़ा भीषड़ युद्ध, भागता नज़र आया अजगर, सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. इनमें दिखने वाले कुछ नजारे हर किसी को चौंका देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो नेवलों के झुंड और अजगर की लड़ाई से जुड़ा हुआ है. आपने सांप और नेवलों की दुश्मनी के बारे में तो खूब सुना और देखा होगा. आमने-सामने आते ही सांप और नेवला एक दूसरे पर टूट पड़ते हैं. लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि अजगर और नेवले की भिड़ंत हो जाए. इस वीडियो में इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें अजगर को हमला करना काफी महंगा पड़ गया है.

ये भी पढ़े – Mahindra Thar के होश उड़ाने Toyota लॉन्च कर रही तगड़े फीचर्स के साथ न्यू SUV, देखे कीमत,

भागता नज़र आया अजगर

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि नेवले को अकेला देखकर अजगर ने हमला कर दिया होगा. लेकिन लगता है अजगर को ये नहीं पता था कि पूरा झुंड ही उस पर पलटवार कर देगा. आप देखेंगे कि कैसे अजगर ने नेवले को दबोचने की गलती कर दी. फिर क्या था नेवलों का पूरा झुंड एक साथ अजगर से भिड़ पड़ा. जिसे जहां मौका मिला अजगर को नोंचना शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले से अजगर कराह उठा. चीखने के बाद भी नेवलों ने उसे सबक सिखाना जारी रखा. मालूम होता है कि नेवलों ने उसकी जान ले ली होगी.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Azgar or Nevle Ka Video – अजगर और नेवले के बीच छिड़ा भीषड़ युद्ध, भागता नज़र आया अजगर,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News