Azgar Ka Video – लड़के के पीछे पड़ा अजगर, वीडियो देख कांप जायगी रूह | देखे वीडियो
ये भी पढ़े – Hiran Aur Bachha – नन्हे हिरण ने बच्चे पर लुटाया खूब सारा प्यार
Azgar Ka Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. यहां वास्तविक घटनाओं के साथ-साथ लोगों द्वारा की गई क्रिएटिविटी भी खूब वायरल होती है. यहीं वजह है कि सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ हमेशा छाया ही रहता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो हर किसी के होश उड़ा रहा है. वीडियो एक लड़के और एक विशालकाय अजगर से जुड़ा हुआ है. इसमें अजगर शिकार के लिए लड़के का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है. यह डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े – Magarmach Wale Jute – जूते ऐसे जिसे देख कर अटक जाएंगी सांसे
लड़के के पीछे पड़ा अजगर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि एक लड़का गलियों में भागता हुआ नजर आ रहा है. तभी कैमरे का फोकस उसके पीछे पड़ता है. फिर फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद होता है वो किसी की भी जमीन खिसकाने के लिए काफी है. दरअसल, एक विशालकाय अजगर लड़के के पीछे पड़ जाता है. लड़का उससे बचने के लिए भागता है लेकिन अजगर भी पीछे-पीछे दौड़ लगाने लगाता है. ऐसा लगता है जैसे वो लड़के को दबोचकर कर ही मानेगा. साफ कर दें कि ये वीडियो वीडियो एडिटिंग का ही कमाल नजर आता है. इसमें कुछ भी सच्चाई नजर नहीं आती है.