खबरवाणी
सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी में आयुष आर बॉयज बनी पहली फाइनलिस्ट
घोड़ाडोंगरी:- फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के तत्वाधान में आयोजित सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें पहला क्वार्टर फाइनल आयुष आर बॉयस घोड़ाडोंगरी और माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया जिसमें आर बॉयस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया जबकि माइनिंग 11 पाथाखेड़ा मात्र 51 रन ही बना सकी 52 रन का छोटा स्कोर का पीछा करने उतरी आयुष आर बॉयज की टीम ने पाँच ओवर में ही मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दूसरा मैच बम राधे घोड़ाडोंगरी और एसडब्ल्यू घोड़ाडोंगरी के बीच हुआ जिसमें बम राधे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 8 ओवर में 124 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडब्ल्यूएसी केवल 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई इस तरह से बम राधे सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी तीसरा मैच जो कि सेमीफाइनल था बम राधे क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी और आयुष आर बॉयज के बीच हुआ जिसमें बम राधे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 69 रनों का लक्ष्य दिया आयुष और वॉइस ने कम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल सातवें ओवर में ही मैच को जीत लिया और सतपुड़ा विधायक ट्रॉफी में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी बंटी भीमपुर सिद्धार्थ भोपाली और ताबीज क्रमशः
मैन ऑफ द मैच बने क्रिकेट प्रेमी कन्हैया राठौर समिति के संरक्षक समीर पाठक आनन्द अग्रवाल विकास सोनी दीपक उईके तीर्थराज माथनकर रूपेश साहू दीपक धोटे सिद्धार्थ बिहारे नरेंद्र चौकसे इमरान खान वसीम अली दीपांशु साहू यश साहू शशांक सोनी शिवेन्द्र मालवीय संजय पवार वासु प्रधान रोहित चौहान दुर्गेश यादव बृजेश धुर्वे दीपक नागवंशी सभी ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण किया।





