Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ayush Mhatre Breaks Rohit Sharma Record: 18 साल के आयुष माठरे ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीनों फ़ॉर्मेट में शतक जमाकर बने नंबर-1 बल्लेबाज़

By
On:

Ayush Mhatre Breaks Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा आयुष माठरे इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं। सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पिछले 19 सालों में कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़ा यह युवा बल्लेबाज़ अब ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर चर्चा में आ गया है।

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार शतक

मुंबई की ओर से खेलते हुए आयुष माठरे ने विदर्भ के खिलाफ सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा। यह उनका T20 करियर का पहला शतक भी रहा। इससे पहले आयुष फर्स्ट क्लास और लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगा चुके थे। इस तरह उन्होंने तीनों प्रारूपों—फर्स्ट क्लास, लिस्ट-A और T20—में शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था। उस समय रोहित की उम्र 19 साल 339 दिन थी। यह रिकॉर्ड लगभग 19 साल तक कायम रहा।
लेकिन अब आयुष माठरे ने सिर्फ 18 साल 135 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली। यानी वह दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने तीनों मुख्य क्रिकेट फॉर्मेट में शतक जमाए।

क्विंटन डिकॉक और अहमद शहज़ाद भी पीछे

आयुष की इस उपलब्धि ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद को भी पीछे छोड़ दिया है। ये दोनों खिलाड़ी भी युवा उम्र में तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं, लेकिन आयुष ने सभी को मात देकर इस लिस्ट में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।

Read Also:Sunderkand Path:सुंदरकांड पाठ करें और पाएं बजरंगबली की कृपा, जानें शुभ दिन और जरूरी नियम

भारतीय क्रिकेट को मिला नया सुपरस्टार?

आयुष माठरे की बल्लेबाज़ी स्टाइल में पावर हिटिंग और क्लास दोनों शामिल हैं। उनकी लगातार परफ़ॉर्मेंस देखकर फैंस मान रहे हैं कि भारत को एक और बड़ा स्टार मिल गया है। IPL में पहले ही वह अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अब घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
अगर आयुष इसी लय में खेलते रहे, तो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News