Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ayush Kundal : PM मोदी हैं MP के इस पेंटर के फैन, पैरों से बनाता है पेंटिंग, मोदी खुद करते हैं ट्विटर पर फॉलो, अमिताभ बच्चन भी मिल चुके

By
On:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से मप्र के आयुष कुंडल को फॉलो करना शुरू किया है। आयुष खरगोन जिले के बड़वाह के रहने वाले हैं।

वो बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस वजह से बोल नहीं पाते और न ही चल पाते हैं। लेकिन, पैरों से इतनी तेजी से पेंटिंग बनाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इनके मुरीद हो गए।

इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी आयुष से मिल चुके हैं और उनकी प्रतिभा के कायल हो चुके हैं। PM ने तो ट्विटर पर सभी से आग्रह किया है कि वे भी आयुष को फॉलो करें।

आइए जानते हैं कि जिस आयुष को PM भी फॉलो करते हैं, उनका डेली रुटीन क्या है? कैसे वह अपनी बीमारी को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी के कैनवास में खूबसूरत रंग भर रहे हैं…

PM मोदी को खुद किया था थैंक्स का रिप्लाई

रात में अक्सर खाना खाने के बाद आयुष अपना टैबलेट चलाते हैं। टैबलेट के साथ लगे कीबोर्ड पर पैरों के अंगूठे से टाइप करके वह मैसेज भी भेजते हैं। टि्वटर अकाउंट देखना हो या यूट्यूब पर VIDEO देखना, खुद करते हैं। टि्वटर पर मोदी के फॉलो करने पर धन्यवाद का रिप्लाई भी आयुष ने अपने पैरों से ही किया था। मोबाइल चलाने के बाद आयुष रात 10 बजे सो जाते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News