बड़ी स्क्रीन और DJ वाले साउंड के साथ मिल रहा है 6000 रुपये वाला धांसू स्मार्ट TV!

By
On:
Follow Us

बड़ी स्क्रीन और DJ वाले साउंड के साथ मिल रहा है 6000 रुपये वाला धांसू स्मार्ट TV! , अगर आपका बजट कम है और आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो Flipkart का रुख कर सकते हैं. यहां से आप लगभग 6000 रुपये की कीमत में Kodak का स्मार्ट TV खरीद सकते हैं, जो मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ आता है.

ये भी पढ़े- नए कलर में पेश है 200MP कैमरा और तगड़े स्पेसिफिकेशन्स वाला Redmi का धांसू स्मार्टफोन

आजकल स्मार्ट TV का जमाना है और अब यूजर्स को अपना मनोरंजन देखने के लिए केबल या सैटेलाइट टीवी कनेक्शन की जरूरत नहीं है. अगर आप कम बजट की वजह से LED टीवी खरीदने जा रहे थे और स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो जरा रुकिए. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से आप लगभग 6000 रुपये की कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं.

धमाकेदार ऑफर और जबरदस्त फीचर्स

ग्राहकों को KODAK के स्मार्ट टीवी पर स्पेशल डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और इसका HD रेडी मॉडल काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. बड़ी डिस्प्ले के अलावा, इस टीवी में 20W कैपेसिटी वाले जबरदस्त स्पीकर भी हैं. बड़ी फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, इस पर बैंक ऑफर्स का भी फायदा दिया जा रहा है. आइए आपको इस ऑफर और बाकी फीचर्स के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़े- ITEL का धांसू स्मार्टफोन! iPhone जैसा डिजाइन और 12GB RAM के साथ कीमत मात्र ₹6,499

कितनी होगी कीमत?

Flipkart पर KODAK HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition स्मार्ट TV की कीमत 6,399 रुपये listed है. इसके अलावा सिलेक्टेड बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद TV की कीमत लगभग 6000 रुपये हो जाएगी. साथ ही, इस TV पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है.

धांसू फीचर्स से भरपूर

इस स्मार्ट TV में 24 इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है, जिसमें 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और हाई ब्राइटनेस है. यह TV Prime Video और Youtube जैसे OTT ऐप्स तक पहुंच देता है. मोबाइल स्क्रीन को Miracast के साथ TV में मिरर किया जा सकता है और वाईफाई से लेकर ब्लूटूथ, USB और HDMI जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं. बेहतरीन ऑडियो अनुभव के लिए, इस टीवी में 20W कैपेसिटी वाले डुअल स्पीकर हैं.

यह टीवी बहुत पतले बेजल्स के साथ आता है और मल्टीटास्किंग आसान है. साथ ही इसमें मल्टी-फंक्शनल स्क्रीन है. माली क्वाड-कोर GPU इंजन एक स्मूथ इंटरफेस और अच्छा परफॉर्मेंस देता है. यह टीवी Linux OS पर चलता है.