Awareness Campaign – कैंसर शिविर के माध्यम से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

By
Last updated:
Follow Us

कैंसर फाइटर हेमंत चंद दुबे कैंसर रोकथाम की जगा रहे अलख

बैतूल – Awareness Campaign – स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क कैंसर, जांच, उपचार एवं जागरूकता शिविर सामाजिक संस्था संतुलन के द्वारा 12 नवम्बर को न्यू बैतूल कोठीबाजार में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर को लेकर कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व खिलाड़ी और कैंसर फाइटर हेमंत चंद बबलू दुबे स्कूलों में जाकर कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता के लिए अलख जगा रहे हैं। श्री दुबे कैंसर शिविर की जानकारी पहुंचाने के साथ स्कूलों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी विद्यार्थियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री दुबे का कहना है कि कैंसर के लक्षण आसानी से नहीं दिखते हंै। लेकिन अगर शरीर में कोई ऐसी तकलीफ है जो बाद में कैंसर का रूप ले लेती हैं। ऐसी तकलीफों को गंभीरता से लेना चाहिए और तत्काल चिकित्सक से जांच करानी चाहिए जिससे बीमारी बड़ा रूप ना ले सके।

इस जागरूकता अभियान में श्री दुबे कैंसर शिविर के पोस्टर स्कूलों में लगवा रहे हैं जिससे शिविर की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें और कैंसर के मरीज इस शिविर का लाभ उठा सके। उनके इस जागरूकता अभियान में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके और कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के अलावा स्कूलों के प्राचार्य एवं स्टाफ के लोग सहयोग कर रहे हैं। जागरूकता अभियान को लेकर श्री दुबे विनायकम स्कूल, सांदिपनी स्कूल टिकारी, लिटिल फ्लावर स्कूल, संजीवनी स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, नवीन सतपुड़ा आईटीआई, अग्रसेन स्कूल, रेडरोज स्कूल, विद्या भूमि स्कूल, छत्रपति शिवाजी स्कूल सहित शहर के अन्य कई स्कूलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। श्री दुबे ने अपील की है कि 12 नवम्बर को प्रात: 10 बजे शामिल होकर शिविर का लाभ उठाए।

कैंसर जागरूकता पर पेंटिंग प्रतियोगिता(Awareness Campaign)

कैंसर शिविर में जागरूकता अभियान चलाने के लिए बाल पेंटिंग कॉम्पटिशन का आयोजन किया जा रहा है। संतुलन समिति के अध्यक्ष मोहित गर्ग ने बताया कि कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूली बच्चों के द्वारा एक वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी 12 नवम्बर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में लगभग साढ़े 300 बच्चे शामिल होंगे जो कैंसर की बीमारी किन कारणों से होती है और इसके बचाव को भी चित्रों के माध्यम से बताएंगे।

Leave a Comment