Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Avon E Plus Scooter: मात्र 31880 रुपए में आती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर चलेगा 60 KM

By
On:

Avon E Plus Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में आपको कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाएंगी। इन स्कूटर्स में आपको पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही लंबी ड्राइव रेंज देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक बजट सेगमेंट Avon E Plus Scooter की तलाश कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जानकारी लेंगे। जिनमें कंपनी कम बजट में पॉवरफुल बैटरी और आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है।

यह भी पढ़े – Flipkart Bonaza Sale: टॉप 5 बजट वाले स्मार्टफोन्स ख़रीदे धमाकेदार डिस्काउंट पर,

Avon E Plus Scooter

Avon E Plus कंपनी की एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह दिखने वाली साइकिल है। जिसमें दमदार बैटरी पैक के साथ ही साइकिल की तरह पैडल लगा हुआ है। यह वजन में काफी हल्की है। ऐसे में इसे बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें आपको एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर का रेंज उपलब्ध हो जाता है। वहीं इसे 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। Avon E Plus Scooter 25,000 रुपये की कीमत पर बाजार उपलब्ध है।

Avon E Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर

Avon E Lite भी कंपनी की एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह दिखने वाली साइकिल है। जिसमें दमदार बैटरी पैक के साथ ही साइकिल की तरह पैडल लगा हुआ है। यह वजन में काफी हल्की है। ऐसे में इसे बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें आपको एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर का रेंज उपलब्ध हो जाता है। वहीं इसे 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है। Avon E Lite 28,000 रुपये की कीमत पर बाजार उपलब्ध है।

यह भी पढ़े – Malaika Arora बानने वाली है Arjun Kapoor के बच्चे की माँ? अर्जुन कपूर ने इस वीडियो में किया खुलाशा,

Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी की यूनिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eZy का निर्माण कंपनी ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके किया है। इसका वजन भी काफी हल्का है और इसे बाजार में 31,880 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे आप 60 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। वहीं इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार मिल जाती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News