Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Avneet Kaur on Virat Kohli Like Controversy: विराट कोहली के लाइक विवाद पर अवनीत कौर का पहला रिएक्शन, बोलीं- ‘मिलता रहे प्यार…’

By
On:

Avneet Kaur on Virat Kohli Like Controversy: कुछ महीने पहले भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। दरअसल, कोहली ने एक फैन पेज पर पोस्ट की गई अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया था। यह लाइक देखते ही देखते वायरल हो गया और उस पर जमकर मीम्स भी बने। अब इस मामले पर पहली बार अवनीत कौर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अवनीत ने क्या कहा विराट कोहली के विवाद पर?

अवनीत कौर हाल ही में एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नजर आईं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बड़े-बड़े लोग उन्हें इतना प्यार और तारीफ ऑनलाइन देते हैं, तो इस पर वह क्या कहना चाहेंगी? यह सवाल साफ तौर पर कोहली के लाइक विवाद से जुड़ा था। अवनीत ने हंसते हुए जवाब दिया – “मिलता रहे प्यार… और क्या कह सकती हूं।”

विराट कोहली ने दी थी सफाई

बता दें कि कुछ महीने पहले विराट कोहली का लाइक अवनीत कौर के फैन पेज पर वायरल हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। मामला बढ़ने पर खुद विराट कोहली ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म की वजह से यह लाइक गलती से रजिस्टर हो गया था। कोहली ने साफ किया कि यह एक इंस्टाग्राम ग्लिच था। इसके बावजूद उन्हें लंबे समय तक सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़िए:Hartalika Teej: थकान और कमजोरी से बचने के लिए उपवास से पहले खाएं ये सुपरफूड्स

विराट कोहली कब लौटेंगे मैदान पर?

विराट कोहली आखिरी बार IPL 2025 में खेले थे, जहां उन्होंने RCB को फाइनल जिताया। इसके बाद उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखेंगे, लेकिन उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पिछले साल ही कोहली T20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। फिलहाल, उनकी ट्रेनिंग से जुड़ी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News