Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Autonomous Baja Competition: बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियों की प्रतियोगिता 

By
On:

ऑटोनॉमस बाहा के मुकाबले 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पुणे में

Autonomous Baja Competition: देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग इवेंट, बाहा इंडिया, इस साल पहली बार नए फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में ऑटोनॉमस बाहा को शामिल किया गया है, जिसमें बिना ड्राइवर के सभी प्रकार के भूभागों पर चलने वाली गाड़ियों की प्रतियोगिता होगी। यह चौथा फॉर्मेट होगा, जबकि पहले M-बाहा (पेट्रोल), E-बाहा (इलेक्ट्रिक), और H-बाहा (हाइड्रोजन) गाड़ियों की प्रतियोगिता आयोजित होती थी। ऑटोनॉमस बाहा के मुकाबले 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पुणे में होंगे।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु

इस इवेंट की खास बात यह है कि इंदौर के दो कॉलेजों की टीमें फाइनल में पहुंची हैं, जो देश की पांच चुनी गई टीमों में शामिल हैं। इंदौर की ये टीमें एक्रोपोलिस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और आईपीएस कॉलेज से हैं। इनकी ड्राइवर लेस ऑल टेरेन व्हीकल्स (ATV) इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस इवेंट के लिए कुछ पार्ट्स USA, सर्बिया, और जापान से मंगवाए गए हैं, ताकि इन गाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर हो सके। यह कॉम्पिटिशन मल्टी वर्स ऑफ मोबिलिटी थीम पर आधारित होगा और पुणे में एसएई इंडिया द्वारा बनाए गए विशेष ट्रैक पर आयोजित किया जाएगा, जहां ये गाड़ियां पथरीले और कठिन रास्तों पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी।

Betul News :गड्ढे भरवाने में पीडब्ल्यूडी आगे नपा काफी पीछे

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News