शख्स ने देशी जुगाड़ से बना दी Automatic Wheelchair, देख लोग रह गए हैरान,
ये भी पढ़े – Upcoming TATA EVs – भारत में जल्द लॉन्च होंगी टाटा मोटर्स की ये 5 इलेक्ट्रिक कार,
Automatic Wheelchair Desi Jugad – जैसे-जैसे देश विकास कर रहा है, समय के साथ नई-नई तकनीक भी आती जा रही हैं. इंसान का ज्यादा से ज्यादा काम अब मशीनें कर रही हैं. जैसे कि कुछ समय पहले तक व्हीलचेयर ऐसी होती थी, जिसे लोगों को अपने हाथों से ही चलाना पड़ता था. लेकिन अब मार्केट में नई-नई तकनीक से बनी ऑटोमैटिक व्हीलचेयर आ गईं हैं. जिनकी कीमत 1 लाख रुपए तक होती है. ऐसे में हर किसी के लिए इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं हो पाता है. इसलिए कुछ लोग व्हीलचेयर बनाने के लिए भी जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं और अपने जुगाड़ से सामान्य व्हीलचेयर को ही ऑटोमैटिक जैसा बनाने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने एक नॉर्मल व्हीलचेयर को एडवांस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर बना दिया है.
ये भी पढ़े – 6 लाख के अंदर ख़रीदे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये धाकड़ कार, पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में उपलब्ध,
व्हीलचेयर में फिट कर दिया बाइक का इंजन
शख्स द्वारा बनाई गई इस एडवांस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान भी कर रहा है. लोग शख्स के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं. इस ऑटोमैटिक व्हीलचेयर को बनाने के लिए शख्स ने बाइक इंजन का इस्तेमाल किया है. वहीं, देखा जाए तो शख्स का जुगाड़ काम का तो जरूर है, लेकिन ज्यादा सहज नहीं लग रहा है. क्योंकि इसके इंजन को स्टार्ट करने के लिए किक मारने की जरूरत पड़ती है, जिसे व्हीलचेयर पर बैठा कोई भी शख्स तो नहीं मार सकता और जिसके लिए उसे किसी दूसरे की मदद भी लेनी पड़ेगी. लेकिन, अगर इस जुगाड़ में थोड़ा बदलाव कर दिया जाए, तो ये एक कमाल की व्हीलचेयर बन सकती है.