Automatic Car – आज के समय में जहाँ एक ओर तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है जहाँ आज के समय में एक से एक फंक्शन वाली कार आ रही हैं। जिसमे सबसे ज्यादा पसंद करने वाली ऑटोमेटिक कार होती है। ऐसे में कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं। वो इसलिए क्यूंकि बार गियर बदलने की झंझट खत्म हो जाती है।
इस तरह की गाड़ियां उन लोगों के लिए भी बढ़िया रहती हैं जो कार ड्राइविंग में थोड़े से कच्चे हैं. यहां हम आपको 5 लाख रुपए से कम में मिलने वाली आटोमेटिक गियरबॉक्स वाली गाड़ियों (Automatic gearbox car under 5 lakh) के बारे में बता रहे हैं।
Maruti Alto K10 | Automatic Car
यह देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है. इसकी कीमत तो 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट आपको 5.50 लाख रुपए में मिलेगा. इसमें 1000 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67PS की पावर और 89Nm टॉर्क जनरेट करता है. इस हैचबैक में फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 5-speed एएमटी गियर बॉक्स भी मिलता है.
Also Read – British Band Indian Wedding – जब अंग्रेजों ने बजाया भारतीय शादी में बैंड, झूम उठे बाराती
Renault Kwid | Automatic Car
रेनो क्विड हैचबैक का सीधा मुकाबला मारुति ऑल्टो के साथ रहता है और इसमें भी ऑल्टो की तरह मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इस कार की कीमत 4.70 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन इसका ऑटोमेटिक वैरीअंट आपको 5.86 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. इसमें 1000 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS की पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Also Read – Green Chilli Farming – हरी मिर्च की खेती इतने दिनों में ही बना देगी लखपति, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
Maruti Suzuki S-Presso | Automatic Car
अगर आपके लिए ऑटोमेटिक गाड़ी का बजट 5 से 6 लाख रुपए है तो आपके पास एक और ऑप्शन मारुति एस्प्रेसो का है. इस कार की कीमत 4.25 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन इसका ऑटोमेटिक वैरीअंट आपको 5.65 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. इसमें 1000 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS की पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है.