Auto Wale Ka Jugaad – शख्स ने जुगाड़ से बनाया कनवर्टिबल ऑटो, कर दिया कमाल  

By
On:
Follow Us

Auto Wale Ka Jugaadअगर बात जुगाड़ की हो रही है तो समझ जाइए की किसी भारतीय ने अपना दिमाग चलाया है और कुछ ऐसा कर दिखाया है जो आम चीज से परे है। अब परे इसीलिए क्यूंकि जब किसी आम चीज में जुगाड़ लग जाए तो वो आम नहीं बल्कि ख़ास हो जाती है |

अब आपको तो पता ही है की भारतीय जुगाड़ में सबसे आगे हैं फिर चाहे वो कार को हेलीकाप्टर बनाना हो या फिर खेती किसानी में कुछ कमाल करना हो | ऐसा ही कुछ जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर सुर्खियां बटोर रहा है जहाँ एक शख्स ने अपने ऑटो में कुछ जुगाड़ करके उसमे रोल्स रॉयस जैसी लक्ज़री गाडी के फीचर्स डाल दिए | जी हाँ अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं | इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने ऑटो को बहुत ही अनोखे तरीके से फोल्ड करवाता है |

ऑटो में लगाया शानदार जुगाड़ | Auto Wale Ka Jugaad 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बटन दबाते ही ऑटो की छत निकल जाती है. ऐसा लगता है जैसे कोई महंगी गाड़ी है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर कह रहे हैं ये ऑटो का रॉल्स रॉयस है.

वायरल हो गया वीडियो | Auto Wale Ka Jugaad 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसे 76 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस वीडियो पर लाखें व्यूज़ मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, ये ऑटोवाला केरल का है. इसका ऑटो पिंक कलर का है. देखने में तो ये ऑटो बहुत ही अच्छा लगता है। 

Source – Internet 

3 thoughts on “Auto Wale Ka Jugaad – शख्स ने जुगाड़ से बनाया कनवर्टिबल ऑटो, कर दिया कमाल  ”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment