दो विशालकाय सांडो की लड़ाई के बीच घुस आया ऑटोवाला! फिर जो हुआ…देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में लोग तरह-तरह की हरकतें करते नजर आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी रुक नहीं पाती. आपने “आ बैल मुझे मार” वाली कहावत तो सुनी ही होगी, जिसका मतलब है कि बेवजह मुसीबत मोल लेना.
ये भी पढ़े- डॉली चायवाले को टक्कर दे रहा पप्पू चायवाला! हवे में दूध उछाल-उछालकर बनाता है चाय, देखे वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो वाले ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है. वीडियो में दो सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. और ये ऑटो वाला अपना ऑटो लेकर उन सांडों के बीच चला गया. इसके बाद सांडों ने ऑटो वाले के साथ क्या किया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
सांडों से पंगा लेना पड़ा भारी
इस वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर पैदल चलने वालों से भरी सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे हैं. दोनों ने एक-दूसरे के सींगों से सींग फंसा लिए हैं. आसपास खड़े सभी लोग सांडों से दूर हटकर खड़े हो गए हैं. लेकिन इसी बीच एक ऑटो चालक अपनी ऑटो को पीछे करते हुए उन सांडों की तरफ आ जाता है और उन्हें टक्कर मार देता है. आसपास देख रहे सभी लोग अवाक् रह जाते हैं. टक्कर के बाद आपस में लड़ रहे सांड अलग हो जाते हैं.
ये भी पढ़े- चाबी से चलने वाला अनोखा नल! आज तक नहीं देखा होगा ऐसा धांसू जुगाड़, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
इसी लड़ाई को देखकर बड़े बुजुर्गों ने कहावत बनाई थी की आ बैल मुझे मारा 🐂🛺 pic.twitter.com/2PgRWP7zuO
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 23, 2024
तीसरा कोई बीच में आए तो अच्छा नहीं
दोनों सांडों को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती कि कोई उनकी लड़ाई में इस तरह बीच में आ जाए. गुस्से में दोनों सांड मिलकर ऑटो समेत ऑटो वाले को उसी सड़क पर पलट देते हैं. आसपास के लोग दौड़कर ऑटो वाले को बचाने के लिए आते हैं और उसका ऑटो सीधा करते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @PalsSkit नाम की एक एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “ये हैं लड़के, कुछ भी कर सकते हैं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, “दो की लड़ाई में नहीं पड़ना चाहता था, अब खुद ही फंस गया.” एक अन्य यूजर ने लिखा है, ” दूसरों के झगड़े में ना घुसे.
2 thoughts on “दो विशालकाय सांडो की लड़ाई के बीच घुस आया ऑटोवाला! फिर जो हुआ…देखे वीडियो”
Comments are closed.