Desi Jugad – जुगाड़ से ऑटो को बना दी तीन चक्के वाली स्कॉर्पियो, लोग बोले- ‘ये तो स्कॉरिक्शा है’,
ये भी पढ़े – Election Result Memes 2023 – चार राज्यों के चुनावी नजीते पर लोगो ने शेयर किये मज़ेदार मीम्स,
Desi Jugad – भारत में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है, यहां एक से बढ़कर एक जुगाड़ु लोग मौजूद हैं, जो अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाकर कुछ न कुछ ऐसा बनाकर तैयार कर देते हैं, जिसे देखकर हैरानी भी होती है और कभी-कभी तो हंसी भी आती है. एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजीबोगरीब गाड़ी नजर आ रही है, जो पहली नजर में तो देखने पर स्कॉर्पियो कार नजर आती है, लेकिन जैसे ही कैमरा घूमता है इसकी असल सच्चाई नजर आती है.
ये भी पढ़े – Bandar or Cobra Ka Video – शांति से बैठे किंग कोबरा को बन्दर ने किया परेशान | देखे लड़ाई का वीडियो
तीन चक्के वाली स्कॉर्पियो
इंस्टाग्राम पर Manish Tyagi नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक अजीबोगरीब तीन चक्का गाड़ी नजर आती है. वीडियो मे शख्स इस गाड़ी के पिछले हिस्से की सफाई करता नजर आता है. पीछे से ये स्कॉर्पियो कार नजर आती है, लेकिन जैसे ही कैमरे का एंगल घूमता है कार की जगह यहां एक ऑटो खड़ा दिखाई देता है. पीछे से स्कॉर्पियो लुक वाले इस ऑटो रिक्शा को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए हैं.