Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, हेड और हेजलवुड की वापसी

By
On:

नई दिल्ली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड की दोनों टीमों में वापसी हुई है। इन दोनों को हाल ही में कैरेबियाई में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। उस सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5-0 से अपने नाम किया था। वहीं, वनडे टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके अलावा मिचेल स्टार्क भी नहीं दिखेंगे। कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।

ओवेन को वनडे में भी मौका

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। ऐसे में यह टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। मिचेल ओवेन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्हें भी द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार चुना गया है। कैमरन ग्रीन की भी वनडे सेटअप में वापसी हुई है। टेस्ट टीम से बाहर किए गए मार्नस लाबुशेन को वनडे में जारी रखा गया है। स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट साइड स्ट्रेन से उबर चुके हैं और उन्हें दोनों टीमों में चुना गया है।

बार्टलेट और मॉरिस की वनडे में वापसी

शॉन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली और एरॉन हार्डी को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि जेवियर बार्टलेट और लांस मॉरिस चोट से उबरने के बाद वनडे में वापसी करने जा रहे हैं। चयनकर्ताओं ने 14 सदस्यीय टी20 टीम चुनी है। हेड और हेजलवुड की वापसी के बाद खराब फॉर्म में रहे फ्रेजर-मैकगर्क, हार्डी, कोनोली और बार्टलेट को टी20 टीम में भी नहीं चुना गया है।

जॉर्ज बेली ने क्या कहा?

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'हेड और हेजलवुड की वापसी के चलते हमने छोटी टीम चुनी है और कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है, लेकिन सभी हमारी नजरों में हैं और आगे उन्हें मौका मिल सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि जो मोमेंटम हमने बनाया है, वो आगे भी जारी रहेगा। इस साल के अंत में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ भी हमें सीरीज खेलनी है। हम खिलाड़ियों को निरंतर अवसर देकर आने वाली बड़ी सीरीज के लिए तैयार करना चाहते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – मैच शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत डार्विन में 10 अगस्त से होगी। दूसरा टी20 भी 12 अगस्त को डार्विन में खेला जाएगा। फिर तीसरा टी20 16 अगस्त को कैयर्न्स में होगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे 19 अगस्त को केयर्न्स में, दूसरा वनडे 22 अगस्त को मैके में और तीसरा वनडे 24 अगस्त को मैके में ही खेला जाएगा।
 
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News