Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

AUS vs IND: एडिलेड में जीत की आदत डाल चुकी है टीम इंडिया! 17 साल से नहीं झेला हार का स्वाद

By
On:

AUS vs IND: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। पहले वनडे में पर्थ में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एडिलेड में मैदान पर उतरने जा रही है, जहां उसका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछले 17 सालों से टीम इंडिया को इस मैदान पर कोई हार नहीं मिली है।

17 साल से एडिलेड में अजेय है भारत

एडिलेड ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड किसी चैंपियन टीम से कम नहीं है। भारत ने यहां अब तक 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि साल 2008 के बाद से भारत को इस मैदान पर कोई हार नहीं मिली।2012 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों वनडे में भारत ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी। यानी 17 सालों से कोई भी टीम भारत को एडिलेड में नहीं हरा सकी है।

शुभमन गिल की कप्तानी में जीत का इरादा

टीम इंडिया ने पर्थ में हार के बाद अब एडिलेड में वापसी का पूरा प्लान बना लिया है। कप्तान शुभमन गिल की नजर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने पर होगी। एडिलेड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, ऐसे में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।

विराट कोहली का एडिलेड से खास रिश्ता

किंग कोहली और एडिलेड ग्राउंड का रिश्ता बेहद खास रहा है। विराट कोहली ने यहां अब तक 4 वनडे मैचों में 244 रन बनाए हैं, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर कोहली ने एडिलेड में 15 मैचों में 975 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। पर्थ में शून्य पर आउट होने के बाद कोहली अपने पसंदीदा मैदान पर धमाकेदार वापसी करना चाहेंगे।

Read Also:आमला अमला पंखा मार्ग सुधार कार्य की मांगों को लेकर सोफा ज्ञापन

टीम इंडिया के पास मौका इतिहास दोहराने का

एडिलेड में भारत का प्रदर्शन हमेशा से लाजवाब रहा है। चाहे 2019 में एमएस धोनी की कप्तानी हो या 2012 में विराट कोहली की चमक, टीम इंडिया ने हर बार इस मैदान पर दम दिखाया है। इस बार भी भारत के पास मौका है 17 साल पुराने अजेय रिकॉर्ड को कायम रखने का। अगर टीम एडिलेड में जीत दर्ज करती है, तो सीरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी और निर्णायक मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News