Audi Q8 eTron Car – इंडियन मार्किट में कम कीमत और धाकड़ फीचर्स के साथ लांच हुई ऑडी की नई इलेक्ट्रिक कार,

By
On:
Follow Us

Audi Q8 eTron Car: ऑडी इंडिया की तरफ से उनकी नई Q8 eTron ने भारत में एंट्री ले ली है। इसके दो मॉडल स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्सबैक कूपे वेरिएंट को लांच किया गया है। ऑडी q8 के फेसलिफ्ट मॉडल में हमें ब्लैक आउट ग्रिल देखने को मिलता है जो हेडलाइट के काफी नीचे तक जा रही है। इस ग्रिल में नया नेट डिजाइन और कंपनी का नया मोनोक्रोम लोगो दिया गया है। नई ऑडी Q8 में दोनों तरफ बड़े एयर इंटेक्स दिए गए हैं जो री प्रोफाइल फ्रंट बंपर के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों वेरिएंट में 20 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इस पर आपको Q8 की बैज भी देखने को मिल जाएगी।

यह भी पढ़े – ITR Filing – इस तारिक से पहले भरे अपना ITR वरना भरना होगा जुर्माना,

बात करें और भी क्यों इंटीरियर लेआउट की तो इसमें काफी सामान फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको पावर फ्रंट हीटिंग, एयर वेंटिलेशन, मैसेज के साथ मेमोरी फंक्शन का भी फीचर दिया गया है। इसके सेंटर में कंट्रोल में ड्यूल टच स्क्रीन दिया गया है। जिसमें 10 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम और 8 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। सोलर स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आने वाली है इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त है।

यह भी पढ़े – AI Viral News – AI से दोस्त का चेहरा लगा विडियो कॉल कर लुटे लाखो रुपए, जानिए पता मामला,

Audi Q8 etron में 114 किलोवाट हौर का बैटरी पैक दिया गया है जो 600 किलोमीटर का रेंज देता है इसके अलावा इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो मिलकर 408 हॉर्स पावर का पावर और 664 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करते हैं यह कार्ड केवल 5 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसमें आपको 22 किलो वाट आवर का एक चार्ज दिया जाता है लेकिन आप चाहे तो इसे 170 किलो वाट टावर के डीसी फास्ट चार्जर से रिचार्ज कर सकते हैं इसमें यह तकरीबन 31 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगी इसका सीधा मुकाबला मारुति मर्सिडीज़ की लॉन्च हुई नई EQB (Mercedes Electric Car) से होगा। भारत में इसकी कीमत 1.19 करोड़ से शुरू होकर 1.24 करोड रुपए तक जाएगी।

Leave a Comment