Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पेड़ पर चढ़कर संसद में कूदने की कोशिश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

By
On:

संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में तब आ गई जब शुक्रवार को एक व्यक्ति ने संसद भवन में पेड़ पर चढ़कर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते उस शख्स को पकड़ लिया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कुछ पूछताछ के बाद छोड़े जाने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार, राम कुमार बिंद मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे लगा जैसे वह जगह रेलवे स्टेशन है और भीतर से ट्रेन की आवाजें आ रही थीं, इसलिए वह पेड़ पर चढ़ गया.

राम कुमार बिंद के पिता दिल्ली आ रहे हैं. राम कुमार को उनके पिता के साथ भेज दिया जाएगा. संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति ने रेल भवन की तरफ से एक पेड़ का सहारा लेकर संसद की सुरक्षा दीवार पार कर ली. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है जब वह व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर दीवार के ऊपर से संसद परिसर में कूद गया.

पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
जिसके बाद संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सीआईएसएफ ने शख्स को हिरासत में लिया. सीआईएसएफ ने इस व्यक्ति को रेल भवन के पास से हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस पकड़े गए शख्स के दस्तावेजों को वेरीफाई कर रही है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है.

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 5:50 बजे CISF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को संसद परिसर की दीवार फांदने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय राम कुमार बिंद के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में शख्स मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News