Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मछली परिवार के खिलाफ FIR की कोशिश नाकाम, बिलखिरिया थाना प्रभारी ने दोबारा किया इनकार

By
On:

भोपाल: भोपाल के मोहम्मद अनीस, जो मछली परिवार पर आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगा चुके हैं, को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा है। बिलखिरिया थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया — और वह भी एक शर्त के साथ।

शिकायतकर्ता : मोहम्मद अनीस, जिन्होंने मछली परिवार के कुछ सदस्यों पर आतंकवाद से संबंध होने का दावा किया है।

पहली शिकायत : अनीस ने यह जानकारी क्राइम ब्रांच को दी थी, जिसने इसे गंभीर मानते हुए जांच के लिए बिलखिरिया थाने को रिपोर्ट अग्रेषित की।

दूसरी कोशिश : कल अनीस खुद थाने पहुँचे ताकि रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज कराई जा सके।

थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया :  FIR से इनकार : बिलखिरिया थाना प्रभारी ने FIR लेने से मना कर दिया।

शर्त रखी : शिकायत से शेरू, शरीक और अन्य मछली परिवार के नाम हटाने को कहा गया।

कथन : अनीस के अनुसार, थाना प्रभारी ने साफ कहा — “ नाम हटाओ, तभी रिपोर्ट लिखूंगा। ”

बड़े सवाल जो उठते हैं: 
किस दबाव में लिया गया यह फैसला?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News