Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Attack : अकेली महिला पर लाठियों से हमला,हालात गंभीर

By
On:

खेत मे अकेली थी महिला युवक ने किया हमला

चिचोली(राजेन्द्र दुबे)-खेत मे अकेली महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है ।महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।

चिचोली थाना अन्तर्गत माँगारोड़ी का है सम्मो कुमरे पति दीपचंद कुमरे 45 वर्ष सिंगराई खापा निवासी माँगारोड़ी में खेत मे थी । सम्मो को अज्ञात कारणों से ओझा नाम के युवक ने लाठी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया । घटना के बाद परिजनों ने चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जिसे गंभीर हालत में 108 कई सहायता से जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।

युवक ने लाठियों से कई बार सर पर वार किया जिसमें महिला को गंभीर चोट आई है हालत गंभीर बताया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News