ATM LOOT : एटीएम काण्ड में दूसरा आरोपी हिरासत में

By
On:
Follow Us

जनवरी माह में गैस कटर से एटीएम काटकर हुई थी चोरी

बैतूल – 29 और 30 जनवरी की दरम्यिानी रात इटारसी रोड पर स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 13 लाख 42 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों से पता चला था कि चोरी करने वाले आरोपी हरियाणा क्षेत्र के थे। एसपी सिमाला प्रसाद ने इस घटना की जांच पर बारीकी से नजर रखते हुए आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की।

बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में टीम ने हरियाणा पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और एक आरोपी शाहरूख खान पिता याकुब खान उम्र 24 वर्ष निवासी  नुह हरियाणा को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद बाकी फरार आरोपियों के लिए बैतूल पुलिस की टीम लगातार हरियाणा और जहां इन आरोपियों की लोकेशन मिल रही थी वहां तलाश कर रही थी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को जाहुल खान उम्र 32 निवासी नुह हरियाणा को पकडऩे में सफलता मिली है और उसे बैतूल लाया गया। पुलिस ने आज इस आरोपी का मेडिकल कराया है और पूरे मामले की जानकारी देने के लिए पत्रकारवार्ता भी आयोजित करने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि अभी इसमें एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है जल्द ही पुलिस इसे पकडऩे में सफल हो सकेगी। 

Leave a Comment