मैदान में जाने वाले बच्चे भी हो रहे परेशान
Atikraman News – बैतूल – शहर को सुंदर बनाने की कवायद पर अतिक्रमणकारी पानी फेर रहे हैं। बैतूल से बोरदेही तक बनाए गए मार्ग में फारेस्ट बेरियर से हमलापुर चौक तक मुख्य जिला मार्ग बनाया गया है। इस मार्ग के आजू-बाजू पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए फुटपाथ भी बनाया गया है। इस फुटपाथ की देखरेख नहीं होने के कारण इस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। और अब पैदल राहगीर मुख्य मार्ग पर चल रहे हैं जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
थाना चौक पर स्थित न्यू बैतूल स्कूल के मैदान के किनारे फुटपाथ पर पान और चाय की गुमठी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस मामले में न्यू बैतूल स्कूल के प्राचार्य ने शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Honda Cars Discount – Honda की इन गाड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट
प्राचार्य द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल के नाम से की गई शिकायत में बताया गया है कि कोतवाली के सामने थाना चौक पर संस्था का मैदान है। जहां फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस अतिक्रमण में पान और चाय की दुकान लगाई हैं। इन दुकानों पर धूम्रपान करने के लिए लोग आते हैं और खड़े होकर सार्वजनिक रूप से धू्रमपान भी करते हैं।
फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण राहगिर सडक़ पर पैदल चलते हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती हैं और ट्रैफिक भी जाम होता है। प्राचार्य ने यह भी बताया कि जो बच्चे मैदान पर जाते हैं उनकी शिकायत है कि दुकानों के पास खड़े लोग उनसे अभद्र व्यवहार भी करते हैं।
स्कूल प्रबंधन द्वारा सीएमओ के अलावा कलेक्टर बैतूल, एसपी बैतूल और थाना प्रभारी कोतवाली को भी शिकायत की प्रति भेजी है। गौरतलब है कि मुख्य जिला मार्ग लोक निर्माण विभाग का है। इसको लेकर उपयंत्री अखलेश कवड़े का कहना है कि यह सडक़ पीडब्ल्यूडी की है और अगर फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है तो इसकी जांच कराकर तत्काल अतिक्रमण हटाया जाएगा, क्योंकि फुटपाथ पैदल चलने वाले राहगिरों के लिए बनाया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Zomato Delivery Girl – स्पोर्ट्स बाइक पर खूबसूरत Delivery Girl पर अटकी निगाहें