Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ather 450X का ये ऑफर करेगा सारी कंपनीओ की छुट्टी, लुक और रेंज बना लेगी अपना दीवाना,

By
On:

Ather 450X Electric Scooter: देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में Ather 450X Energy की इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 एक्स (Ather 450X) को अपने आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक के लिए पसंद किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ज्यादा ड्राइव रेंज के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराती है। कंपनी ने इसे बहुत ही आकर्षक लुक में डिज़ाइन किया है। Ather 450X का ये ऑफर करेगा सारी कंपनीओ की छुट्टी, लुक और रेंज बना लेगी अपना दीवाना, भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 1.42 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े – Dulhe Ka Viral Video: वरमाला के समय पटाखों से डर गया दूल्हा, लोग हुए हस हस के पागल, वीडियो हुआ वायरल,

अगर आपकी योजना भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की है तो पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लीजिए। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स आपको बात रहे हैं। इससे आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने में आसानी होगी।

Ather 450X का बैटरी पैक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 6200 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। कंपनी इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि 4 घंटे 30 मिनट में इसमें लगे बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

इसके रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 146 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड भी उपलब्ध कराती है। इसमें आपको तीन ड्राइव मोड्स क्रमशः ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े – Sher Ka Viral Video: भैंस के सामने शेर ने मानी हार, वीडियो देख दंग हो जाएंगे,

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसके दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाता है। बेहतर सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

Ather 450X के फीचर्स

एथर 450 एक्स (Ather 450X) इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई, नेविगेशन, कॉल, एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑटो इंडिकेटर ऑफ, राइड स्टेटिक्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, चार्ज,अंडर सीट 22 लीटर की स्टोरेज, इंटरनेट कनेक्टिविटी, 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन एलसीडी, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “Ather 450X का ये ऑफर करेगा सारी कंपनीओ की छुट्टी, लुक और रेंज बना लेगी अपना दीवाना,”

  1. женские полуботинки турция натуральная кожа Женская обувь на устойчивом каблуке – комфорт и уверенность в каждом шаге, идеальный выбор для активного образа жизни. Женские босоножки на каблуке – идеальны для создания элегантного летнего образа, подчеркивают стройность ног и придают уверенности.

  2. Visit [url=https://777bet-online-casino.com/]777 bet online casino[/url] and dive into the world of gambling with unique offers!
    A crucial benefit of 777bet is its dedication to safety and fairness in gaming.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News