अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या
Ateek Ahmad Death – लम्बे समय से चर्चा में चल रहे माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई, हमलावरों ने हत्या के बाद कर दिया सरेंडर हमला तब हुआ जब पुलिस अतीक अहमद को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी।
इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज की पुलिस शुक्रवार रात कौशांबी पहुंची थी।