Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लोगो का सालो का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन रिलीज़ होने जा रही Asur 2, देखिये ट्रेलर,

By
On:

Asur 2 Released Date: दर्शकों को इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखने में मजा आ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शकों को पिछलेइस दिन रिलीज़ होने जा रही Asur 2काफी समय से 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज असुर Asur 2 का इंतजार बेसब्री से है। Asur 2 वेब सीरीज का पहला हिस्सा 2020 में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। उसके बाद से ही लोग इसके दूसरे हिस्से का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े – WhatsApp पर आपकी चैट्स भी लीक न हो जाएं, इसलिए ये ऑप्शन रखे हमेसा चालू,

अब असुर वेब सीरीज के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो चुका है। सामने आ रही खबरों की माने तो इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इसका पहला लुक मेकर की तरफ से रिलीज कर दिया गया और साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। वेब सीरीज के मेकर ने इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है। Asur 2 के पहले लुक को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस दिन रिलीज़ होने जा रही Asur 2

गौरतलब है कि इस वेब सीरीज की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। असुर में साइंस धर्म और क्राइम के बीच एक रोमांचित कर देने वाली कहानी को बताया है। इस वेब सीरीज ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिला था। इस बार वरुण सोबती और अरशद वारसी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।

‘असुर’ की कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल यानी बरुन सोबती और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को ‘असुर’ मानता है।

यह भी पढ़े – Maruti Cars Bumper Offer: मारुती की कारो पर पाए धमाकेदार बम्पर ऑफर, पढ़िए पूरी डिटेल और बचाये लाखो रुपए,https://youtu.be/JfXW1N4PHD0

‘असुर 2’ में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा, विशेष बंसल और एमी वाघ भी नजर आएंगे। ‘असुर 2’ को अब जियो सिनेमा पर देखा जा पाएगा। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 जून से ये शो स्ट्रीम होने जा रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “लोगो का सालो का इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन रिलीज़ होने जा रही Asur 2, देखिये ट्रेलर,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News