Search E-Paper WhatsApp

Asteroid fall Video : बैतूल समेत कई जिलों मे आसमान से गिरता दिखाई दिया उल्का पिंड, लोगो ने मोबाइल मे बनाए वीडियो

By
On:

बैतूल, भोपाल, बड़वानी, इंदौर, धार, खंडवा सहित अन्य इलाकों में लोगों ने इसे नीचे गिरते हुए देखा

बैतूल – मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से आसमान मे कुछ चमकती हुई चीज़ें गिरती हुई नज़र आ रही हैं जिसका video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग इसे उल्का पिंड समझ रहे हैं। दरसल सोशल मीडिया पर एका एक उल्का पिंड गिरने के वीडियो कई जिलों से सामने आरहे हैं ऐसा ही एक वीडियो बैतूल के भैसदेही से भी सामने आया है

इसके अलावा खंडवा -मालवा-निमाड़ के कई इलाके में करीब आठ बजे लोगों ने आसमान से उल्कापिंड जैसी वस्तु गिरते देखी। दो टुकड़ों में गिरती हुई वस्तु चमक रही थी। भोपाल, बड़वानी इंदौर, धार, खंडवा सहित अन्य इलाकों में लोगों ने इसे नीचे गिरते हुए देखा, इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से इसके वीडियो भी बना लिए। वीडियो तुरंत ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए और अलग-अलग जगहों से इसके देखे जाने की बात सामने आने लगी। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे मैसेज में इसके धार और खंडवा में गिरने की बात चल रही थी।

इसी तरह ये पृथ्वी के वायुमंडल में जब आते है तो वायुमंडल की अधिक सघनता के कारण घर्षण से जल जाते हैं। इस तरह यह जलकर धरती पर गिर जाते हैं। राजस्थान में भी पिछले सप्ताह उल्कापिंड गिरने की इस तरह की घटना सामने आई थी। उल्कापिंड को टूटता हुआ तारा कहा जाता है। ये जहां भी गिरते हैं वहां पर गड्ढा होता है। छोटे आकार के उल्कापिंड के गिरने पर तीन से चार फीट का गड्ढा होता है। वहीं बड़े उल्कापिंड होने पर गड्ढे की गहराई अधिक होती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News