Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

विपक्ष के विरोध के चलते विधानसभा सदन स्थगित, दोपहर 12 बजे होगी दोबारा कार्यवाही

By
On:

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। सदन की कार्यवाही जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रश्न काल और शून्य काल समेत दूसरी कार्यवाही की जाएगी। आज मोटरवाहन कराधान विधेयक पर चर्चा होगी।

कई विधायकों ने लगाए ध्यानाकर्षण

अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने उमराही मधुरियान गांव को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कराने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। वहीं बुरहानपुर से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से बने हालात और किसान कल्याण को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। इसके साथ ही डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने विद्यालयों के जर्जर भवन को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अच्छे नेता थे। उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई, इसके साथ ही उत्तराखंड हादसे में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे पर खाकी कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।

 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News