Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नक्सली हमले में बलिदान ASP आकाश गिरपून्जे, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

By
On:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर नक्सलियों के बिछाये आईईडी की चपेट में आकर कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरपून्जे बलिदान हो गये। आज मंगलवार को सुबह नौ बजे के बाद रायपुर के कुशालपुर स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा निकली। उन्हें विदाई देने बड़ी संख्या में लोग उनके निवास पर पहुंचे। "जब तक सूरज चांद रहेगा, आकाश तेरा नाम रहेगा" के  नारे के साथ उनकी यात्रा में रायपुर कलेक्टर, निगम आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत सहित जिला अधिकारी, परिजन, शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

माना स्थित चौथी बटालिन में वीरगति को प्राप्त गिरपून्जे को गॉर्ड ऑनर देने के बाद रायपुर के महादेवघाट स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

वहीं  आईईडी विस्फोट में बुरी तरह से घायल  एसडीओपी और टीआई का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News