Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Asia Cup 2025 IND vs PAK:भारत ने पाकिस्तान को दूसरी बार हराया, कप्तान सलमान आगा ने कहा – पावरप्ले में निकल गया मैच

By
On:

Asia Cup 2025 IND vs PAK:एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा आमना-सामना था और एक बार फिर पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने टीम इंडिया की पावरप्ले बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ की।

पावरप्ले में मैच हाथ से निकल गया – सलमान आगा

हार के बाद कप्तान सलमान आगा ने कहा – “हमें अभी परफेक्ट गेम खेलने की ज़रूरत है लेकिन हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं। मैच अच्छा था लेकिन उन्होंने पावरप्ले में हमसे मैच छीन लिया। अगर हमारी पोज़िशन को 10 ओवर के बाद देखें तो हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे। 170-180 का स्कोर अच्छा होता, लेकिन भारत ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाज़ी की और यही फ़र्क बना।”

गेंदबाज़ों को लेकर भी दी सफाई

सलमान आगा ने आगे कहा – “अगर गेंदबाज़ रन लुटाते हैं तो बदलाव करने पड़ते हैं। यही टी20 का खेल है। फिर भी कई पॉज़िटिव चीज़ें रहीं। फखर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की, फरहान ने भी अच्छा खेला और हैरी ने अच्छी गेंदबाज़ी की। अब हम अगले मैच में श्रीलंका से भिड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं।”

भारत ने दूसरी बार दी पाकिस्तान को मात

इससे पहले लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और अब सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी। यानी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत से लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

मैच का हाल – 171 रन का लक्ष्य भी नहीं बचा पाया पाकिस्तान

इस सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 171 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

यह भी पढ़िए:नई Bajaj Pulsar N250 लॉन्च, 250cc इंजन वाली धांसू स्पोर्ट बाइक – जानिए कीमत और फीचर्स

अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने सिर्फ 74 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News