Ashish Vidyarthi Second Wife Rupali Barua: बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक के रोल निभाने के लिए मशहूर आशीष विद्यार्थी एक बार फिर खबरों में छाए हुए हैं। एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर लोगों को हैरान कर दिया है।
आशीष विद्यार्थी से ज्यादा उनकी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ चर्चा का विषय बना हुई हैं। बला की खूबसूरत Rupali Barua के बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं रुपाली बरुआ? जिनके प्यार में पागल हुए 60 साल के आशीष विद्यार्थी।
कौन हैं Rupali Barua ?
Rupali Barua असम के गुवाहाटी से ताल्लुक रखती हैं और एक बिजनेस वुमन हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, रुपाली फैशन इंडस्ट्री से आती हैं और कोलकाता में NAMEG नाम से उनका एक फैशन स्टोर भी है।
कितना है अशीष और Rupali Barua में उम्र का फासला ?
आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ के बीच उम्र के फासले की बात करें तो दोनों में 10 साल का अंतर हैं। आशीष 60 साल के हैं तो वहीं, रुपाली 50 साल की हैं।
यह भी पढ़े – New Parliament House – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे संसद भवन का उद्घाटन
कहां पर हुई शादी ?
Rupali Barua और आशीष विद्यार्थी के शादी के बात करें तो दोनो ने बेहद सादगी से वेडिंग फंक्शन किया। आशीष और रुपाली ने 25 मई को कोलकाता में अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की।