क्लास रूम में घुसते ही बच्चो ने दिया टीचर को सरप्राइज गिफ्ट! जिसे देख टीचर की हुई आंखे नम, देखे वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में एक टीचर का प्यारा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बच्चों को भी टीचर का ये अंदाज देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- तेज रफ़्तार से रेल की पटरी पर सरपट दौड़ा ट्रैक्टर! Video देख हिल गया बड़े-बड़े इंजिनियर्स का दिमाग
टीचर-स्टूडेंट का रिश्ता होता है सबसे पवित्र
टीचर और बच्चों का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. स्कूल में बीते समय के साथ टीचर और स्टूडेंट के बीच का बंधन और भी मजबूत हो जाता है. हर बच्चे के अपने कुछ फेवरेट टीचर्स होते हैं. लेकिन, कुछ टीचर्स ऐसे भी होते हैं जो पूरी क्लास के फेवरेट होते हैं. ऐसे में खास मौकों पर वो अपने टीचर को स्पेशल फील कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
टीचर को सरप्राइज देते बच्चे
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे. इस क्लिप में आप देखेंगे कि बच्चों ने अपनी फेवरेट टीचर के लिए सरप्राइज प्लान किया है. जैसे ही टीचर क्लास में एंटर करने वाली होती हैं, वो कैमरा देखकर शरमाते हुए क्लास के बाहर ही छिप जाती हैं.
ये भी पढ़े- भारतीय रेलवे ने लांच किया नया App! अब घर बैठे आसानी से कर सकेंगे जनरल टिकट बुक
हमारे स्कूल या कॉलेज में एक ऐसी टीचर जरूरत होती है जो सबकी फेवरेट होती है।🥰🤩 pic.twitter.com/beAtxjl6Hk
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 17, 2024
उन्हें काफी मुश्किल से क्लास के अंदर लाया जाता है. अगले ही सीन में टीचर को लाल साड़ी में देखा जा सकता है, उनके हाथों में एक गिफ्ट है. ये तस्वीरों का कोलाज है. गिफ्ट देखने के बाद भी वो कभी मुस्कुराती हुईं दिखती हैं तो कभी शरमाती हुईं. कैमरा देखते ही वो फिर से अपना चेहरा हाथों से छिपा लेती हैं. यूजर्स को ये प्यारा वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने बच्चों और टीचर के बीच के बॉन्ड की तारीफ की है.
यादें ताजा हो गईं बचपन की
ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि वीडियो देखने के बाद उन्हें भी अपना बचपन याद आ गया. वहीं, कई यूजर्स ने ये भी कमेंट किया है कि बच्चे स्कूल में फोन कैसे ले आते हैं. एक यूजर ने लिखा है – ये टीचर और स्टूडेंट के बीच का इमोशनल बॉन्ड है. अच्छे टीचर हमेशा स्टूडेंट्स के हीरो होते हैं. स्टूडेंट और टीचर का हाव-भाव अच्छा है. आप भी अपना कमेंट जरूर करें!
1 thought on “क्लास रूम में घुसते ही बच्चो ने दिया टीचर को सरप्राइज गिफ्ट! जिसे देख टीचर की हुई आंखे नम, देखे वायरल वीडियो”
Comments are closed.