पिछले कुछ दिन से मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान, अपने से पांच साल बड़ी एक्ट्रेस, नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं. अब, इन खबरों के बीच आर्यन खान की इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कोजी फोटो वायरल हो रही है.
Aryan Khan Girlfriend: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले दो सालों में कई वजहों से चर्चा में रहे हैं और सभी कारण पर्सनल हैं. कुछ दिन पहले से, मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि आर्यन खान की जिंदगी में किसी ‘खास’ ने एंट्री कर ली है और वो खास उनसे पांच साल बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस, नोरा फतेही हैं. नोरा और आर्यन में से किसी ने इन खबरों का खंडन नहीं किया है लेकिन उन्हें एक्सेप्ट भी नहीं किया है. बता दें कि अब, नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनके मुताबिक आर्यन नोरा को नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, जिनके साथ आर्यन की कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. आखिर कौन हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जिनका नाम ‘बॉलीवुड के बादशाह’ के बेटे से जोड़ा जा रहा है.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/01/newsinner_20230107113052_1.jpg)
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Aryan Khan
शाहरुख खान का न्यू ईयर सेलिब्रेशन काफी सुर्खियों में हैं. इसी सेलिब्रेशन की वजह से आर्यन और नोराकी खबरें सामने आई थीं. अब, हाल ही में नई फोटोज वायरल हो रही हैं जिनमें आर्यन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कोजी हो रहे हैं. बता दें कि यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान हैं, और आर्यन के साथ फोटो भी इन्होंने खुद ही शेयर की हैं.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/01/aryansadiapic-1672997672-587x1024.jpeg)
Nora से डेटिंग की खबरों के बीच वायरल हुई Aryan-Sadia की फोटो
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि आर्यन खान बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं क्योंकि दोनों को एक ही न्यू ईयर पार्टी में स्पॉट भी किया गया था. इन खबरों के बीच सादिया ने आर्यन के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश लग रहे हैं. इस फोटो को सादिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह शेयर किया है. – Aryan Khan Girlfriend
Aryan Khan Girlfriend: Nora Fatehi के साथ साथ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भी डेट कर रहे, सामने आई फोटो
यह भी पढ़े – Bollywood Viral Actress Photo Shoot : राधिका मदान ने अपने जादुई ‘ग्रे’ अवतार से प्रशंसकों पर जादू किया ……