क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ‘पर्याप्त सबूतों के अभाव’ क्लीन चिट मिल गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जिस व्हाट्सएप चैट को सबसे मजबूत सबूत माना था, वही कानूनी साक्ष्य के तौर पर फेल गया। इस मामले में एनसीबी के प्रमुख ने जो कुछ बताया है, उससे एजेंसी की कमजोरियां उजागर हुई हैं। क्योंकि, व्हाट्सएप चैट के अलावा आर्यन खान के खिलाफ एजेंसी कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाई और इसी वजह से उन्हें आखिरकार क्लीनचिट देना पड़ गया। क्योंकि, एनडीपीएस ऐक्ट में संभावनाओं का सिद्धांत लागू नहीं होता।
शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज केस में क्लीन चिट दे दी है। एनसीबी ने इस मामले में 6,000 पन्नों की जो चार्जशीट दायर की है, उसमें 14 लोगों को आरोपी बनाया है। यह मामला पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के पास क्रूज शिप पर उजागर हुआ था। लेकिन, अब आरोपियों की लिस्ट में 23 साल के आर्यन खान का नाम नहीं शामिल किया गया है।
Source – Internet