Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अर्शदीप सिंह एक कदम दूर इतिहास से, क्या तोड पायेंगे पीयूष चावला का रिकॉर्ड?

By
On:

Arshdeep Singh: 15 अप्रैल को IPL 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। PBKS ने अपने पांच मैचों में से तीन जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। वहीं KKR को अपने छह मैचों में से तीन में जीत मिली है और इतने ही मैच वो हारे हैं। PBKS vs KKR मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अर्शदीप
पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने IPL 2025 में अब तक फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाज ने अब तक पांच पारियों में उन्होंने 27.14 की औसत और 9.50 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 43 रन देकर 3 विकेट रहा है। इसी बीच 26 वर्षीय अर्शदीप को अब IPL में PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है। IPL में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम है। अर्शदीप एक विकेट लेकर चावला की बराबरी कर लेंगे, वहीं दो विकेट लेते ही उनसे आगे निकल जाएंगे।

बस एक विकेट की दूरी
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह 70 मैचों में 27.01 के औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 36 रन देकर 5 विकेट रहा है। अर्शदीप सिंह ने 2019 में IPL में डेब्यू किया था और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में नंबर एक पर मौजूद पीयूष चावला ने पंजाब के लिए 87 मैचों में 26.63 के औसत और 7.52 के स्ट्राइक रेट से 84 विकेट लिए हैं। चावला 2008 से लेकर 2013 तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे।

मार्कस स्टोइनिस भी हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि
IPL 2025 की शुरुआत में PBKS के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। अब उन्होंने बल्लेबाजी में फॉर्म हासिल की है। स्टोइनिस ने SRH के खिलाफ 11 गेंदों पर 34* रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे। स्टोइनिस T20 क्रिकेट में 6,500 रन बनाने से 13 रन दूर हैं। उन्होंने 312 मैचों की 283 पारियों में उन्होंने 29.89 की औसत और 137.37 की स्ट्राइक रेट से 6,487 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News