Arrest : युवक को जलाने के मामले में मुर्गी चौक से 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के युवक के साथ हुई थी अड़ीबाजी,रुपये नही देने पर पर पेट्रोल डाल कर लगाई थी आग

बैतूल– कुछ दिनों पहले दिल दहला देने वाली एक घटना में छत्तीसगढ़ से बैतूल आए एक युवक को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी । गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था ।इस मामले में 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था ।

सोमवार को कोतवाली पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरिया निवासी युवक राजू सिंह ट्रक पर कंडेक्टरी का कार्य करता है। राजू किसी कार्य से 28 अप्रैल को भोपाल से बैतूल आया था और रात में एक शादी देख कर बारस्कर कालोनी से बस स्टैंड जा रहा था । रात 12 बजे के बाद कुछ अज्ञात आरोपियों ने उससे अड़ीबाजी करते हुए रुपए मांगे थे और रुपए नहीं देने पर इन आरोपियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ।

इस मामले की शिकायत कोतवाली में की गई थी और मामले की जांच टीआई अपाला सिंह कर रही थी । पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को मुर्गी चौक से किया गिरफ्तार जिनमे शिवा वानखेडे, मोहित रैकवार और सागर कसारे शामिल है ।

Leave a Comment