Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Aropi Giraftar : नाबालिग को गर्भवती करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By
On:

बैतूल – Aropi Giraftar – एक नाबालिग को उसके मामा द्वारा दुष्कृत्य कर गर्भवती कर देने के बाद फरार हो जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी को अंतत: गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी को एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा किया गया।

घटना का विवरण

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च 2022 को नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ईंट भट्टा हमलापुर में मजदूरी करने गई थी कि दरमियानी रात में आरोपी के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर कई बार जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया एवं घर में भी कई बार गलत काम (बलात्कार) किया। इससे पीडि़ता 06 माह की गर्भवती हो गई है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बैतूलबाजार क्षेत्र में छिपा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। आरोपी को जिला न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल बैतूल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग प्रकाश अनि पाल पुर्वे, अनि जागृति साहू सउनि जी.पी. बिल्लौरे, आर. 18 शिवेन्द्र 678 मंतराम, आर 56 नितिन आर 633 कमलेश डेहरिया सैनिक 133 बंडू एवं थाना बैतूलबाजार से प्रआर 169 अशोक झरबड़े. आर. 106 सुरेन्द्र राजपूत, 591 सुरेन्द्र उइके, सैनिक 146 सुनिल की सराहनीय भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News