Aropi Giraftar : गैंगरेप के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलुस, 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

चिचोली(राजेंद्र दुबे) – Aropi Giraftar – चिचोली थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सोमवार को सामने आया था जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाने मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह दिनांक 23.08.2022 की शाम करीब 05.30 बजे उसका भाई बैतूल जाने के लिये बस स्टेण्ड पाटाखेडा छोड़ने के लिये आया था वहा पता चला कि चिचोली के लिये बस नही हैं तभी ग्राम जामुनढाना पाटाखेडा के रहने वाला ओझा अपनी कार से तथा उसके साथ तीन लोग उसे घर छोडने का बोलकर लेकर गये और छोटी चण्डी मंदिर के पास अपनी कार रोककर मंदिर के आगे रोड के किनारे मक्के के खेत मे बने टपरे में ले गये थे । वहा पर चारों आरोपियो ने उसकी इच्छा के विरूद्ध गलत काम (बलात्कार) किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चिचोली मे अप.क. 452 / 2022 धारा 376 (डी), 506 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी शाहपुर पल्लवी गौर के निर्देशन मे थाने पर टीम गठित की गई । घटना के 24 घंटें के अंदर ही प्रकरण के आरोपीगण 1. ओझा पिता मुंशी बटके 2 सालिकराम पिता सोमल बटके 3. कालिया पिता लिंगू बटके सभी निवासी जामुनढाना का गिरफतार किया गया तथा फरार आरोपी राहुल मर्सकोले की तलाश पतारसी हेतु टीम रवाना की गई है। प्रकरण के आरोपीगणों के गिरफतारी मे निरीक्षक तरन्नुम खान, सउनि मुलायम सिंह, अजय अजनेरिया, विनोद इवने, आरक्षक विवेक, मनीष, सुरजीत, दिलीप की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment