नम आंखों से दी गई आखरी विदाई
Army Jawan – बैतूल – प्रभातपट्टन के आर्मी जवान तरूण कुमार आठनेरे की हादसे में मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया था। आज बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अश्रुपुरित श्रद्धांजलि दी। उनके घर से उनकी पार्थिव देह पर तिरंगा ओढाकर अंतिम यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर सेना के अधिकारी और जवान और पूर्व सैनिक मौजूद थे। क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में तरूण कुमार अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे गूंज गए।
भोपाल में सड़क हादसे में आर्मी जवान तरूण कुमार आठनेरे का इलाज के दौरान गुरूवार की रात निधन हो गया था। कल शाम को उनकी पार्थिव देह सेना के वाहन से प्रभातपट्टन लाई गई।
आज दोपहर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और मोक्षधाम पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभी की आंखे नम थी। प्रभातपट्टन के इस लाल के जाने से लोग बहुत दुखी थे।