Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हथियारबंद चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़ा, बैंक की खिडक़ी तोडऩे की कोशिश, खेड़ीकोर्ट की केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा में आधी रात को चोरी का असफल प्रयास

By
On:

– सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:- जिले में रविवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। यहां मुलताई तहसील के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ीकोर्ट में हथियारों से लैस चोरों के एक गिरोह ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल की शाखा खेड़ीकोर्ट में सेंध लगाने का प्रयास किया। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह वारदात टल गई। सूत्र बताते हैं कि एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है, हालंाकि पुलिस ने फिल्हाल किसी आरोपी को हिरासत में लेने की बात से इंकार किया है। वारदात की कोशिश करने वाले जीप लेकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मुखबिर से पहल ही मिली सूचना:-
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पहले ग्राम पंचायत भवन के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा। उसके बाद सहकारी बैंक की बिल्डिंग तक पहुंचे। यहां उन्होंने खिडक़ी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन तभी गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे घबराकर चोर भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है, जबकि बाकी जीप से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सभी चोर हथियारों से लैस थे। जिससे घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात के समय हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का वातावरण फैल गया। लोग पूरी रात जागते रहे और लगातार निगरानी करते रहे कि कहीं चोर दोबारा न लौट आएं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें चोरी की योजना की पूर्व सूचना एक मुखबिर द्वारा मिल चुकी थी। इसी के चलते रविवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी थी। इसी अलर्ट के बाद पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई और जैसे ही चोर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच पहुंचे, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
एक आरोपी से अन्य आरोपियों की पूछताछ कर रही पुलिस:-
सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। वहीं जीप से फरार हुए चोरों की तलाश में पुलिस द्वारा नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत भवन और बैंक जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। साथ ही रात के समय पुलिस पेट्रोलिंग को नियमित किया जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल इस शाखा में रात में कोई मौजूद नहीं रहता है।
इनका कहना है:-
चोरी करने के प्रयास के मामले की कायमी की जा चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के वीडियो खंगाल कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
राजकुमार धुर्वे, बीट प्रभारी खेड़ीकोर्ट

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News