Arjun Ped Ki Kheti – आज के समय में खेती आमदनी का एक अच्छा साधन है बशर्ते आपको इसके गुण और तकनीक पता होनी चाहिए। आज के समय में कई ऐसे किसान हैं जो फसलों के साथ साथ कुछ पेड़ों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं इन्ही पेड़ों में से एक है अर्जुन का पेड़ जिसकी खेती से आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दरअसल इस पेड़ की खासियत ये है की इसके फल के आलावा इस पेड़ की छाल भी स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने में कारागार है। आम तौर पर इस पेड़ की छाल का इस्तेमाल काढ़ा बनाने में किया जाता है। साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल समेत कई अन्य रोगों के लिए भी इसके सेवन की सलाह दी जाती है |
किसान फर्नीचर के लिए भी इस पेड़ की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. अर्जुन का पेड़ 47 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में अच्छा विकास करता है. गर्मियों में इसकी खेती उपयुक्त मानी जाती है।
इस जलवायु की आवश्यकता | Arjun Ped Ki Kheti
अर्जुन का पेड़ 47 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में अच्छा विकास करता है. गर्मियों में इसकी खेती उपयुक्त मानी जाती है. इसे किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगा सकते हैं. हालांकि, इसका पौधा, उपजाऊ जलोढ़-कछारी, बलुई दोमट मिट्टी में काफी तेजी से विकास करता है. बुवाई ले पहले उबलते हुए पानी में इसके बीजों को भिगोकर उपचार जरूर कर लें.
बुवाई करते समय रखे ध्यान
इसके बीजों को पानी में 3 से 4 दिन तक भिगोए रखना है. 8 से 9 दिन में ये अंकुरित होते हैं. इसके बाद ही इसकी बुवाई खेतों में करनी चाहिए.अर्जुन पेड़ सही तरीके से विकास करे, इसके लिए खेत में उचित जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. अतिरिक्त जलजमाव से पौधे सड़ सकते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी | Arjun Ped Ki Kheti
इस पेड़ को उसी जगह लगाएं, जहां सीधी धूप आती हो. छांव वाले जगहों पर इस पौधों को लगाने से उसका विकास रूक जाएगा. बगीचे में इसे उगाते समय ऐसी जगह चुनें जहां कम से कम 4-6 घंटे की सीधी धूप मिले. उसे जितनी ज्यादा रोशनी मिलेगी, उसकी ग्रोथ के लिए उतना ही अच्छा होगा.
छाल की है अच्छी डिमांड
अर्जुन का पेड़ 15- 16 साल में तैयार होता है. इस दौरान इसकी लम्बाई 11-12 मीटर और मोटाई 59-89 सेमी तक हो जाती है. बाजार में इसकी छाल काफी मंहगी बिकती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी कीमत हजारों में पहुंच रही है. इसके अलावा इस पेड़ की लकड़ियों के फर्नीचर की भी मार्केट में काफी डिमांड है. किसान अर्जुन के पेड़ से लाखों का अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.