सनातन धर्म में कई पेड़ पौधे ऐसे हैं जो बेहद पूजनीय होते हैं. उन्हें किसी न किसी देवी देवताओं का प्रतीक माना जाता है. जैसे तुलसी, बरगद, पीपल, आम इत्यादि. इन सब पेड़ों को पूजने से ईश्वरीय शक्ति प्राप्त होती है और पुण्य फल की प्राप्ति भी होती है. इन्हीं में से एक है केला का पेड़. माना जाता है की केले का पेड़ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास है. इसलिए हर एक घर में केले का पौधा अवश्य होना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. केले के पौधे से जुड़े अगर जातक कुछ उपाय कर लें तो घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं केले के पेड़ से जुड़े क्या कुछ खास उपाय करना चाहिए?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
कि केले का पौधा भगवान विष्णु का ही प्रतीक माना जाता है. इसलिए भगवान विष्णु की पूजा पाठ में केला का भोग अवश्य लगाया जाता है. इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं. अगर केले पेड़ का विधि विधान के साथ पूजा आराधना किया जाये तो जातक के घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
अवश्य करें यह उपाय, आर्थिक तंगी होंगी दूर
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर आपके घर में केले का पौधे नहीं है तो गुरुवार के दिन अपने घर में केला का पौधा अवश्य लगाए. इसके साथ ही उस पौधे को गुरुवार के दिन व्रत रखकर अगर षोंडशोपचार विधि से पूजा आराधना करते हैं और संध्या के समय घी का दीपक जलाते हैं, तो घर से हमेशा के लिए आर्थिक तंगी दूर हो जाएगा. इसके साथ ही केले की जड़ में अगर चना, जल, हल्दी की गाठ डालकर उस जड़ को अपने तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखेंगे, तो कभी भी पैसों की तंगी नहीं होंगी, हमेशा पर्स पैसों से भरा रहेगा.