APRILIA RS 440 – भारतीय बाजार में घूम मचाने आने वाली हैं ये शानदार Bike 

By
On:
Follow Us

4 लाख से कम कीमत में होगी लॉन्च 

APRILIA RS 440 – ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सबसे ज्यादा वाली गाड़ियां टू व्हीलर ही होती हैं और इनमे स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी ज्यादा है। इसीलिए बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी नई नई बाइक्स भारतीय  बाजार में लॉन्च करते रहती हैं। इसके पीछे का जो कारण है वो ये है की दुनिया में भारत सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है। अब सितम्बर के महीने में भारतीय बाजार में तीन से चार लाख रुपये प्राइस रेंज शानदार बाइक्स लॉन्च होने वाली है। जिसमे की नई पीढ़ी की KTM 390 Duke और  अप्रिलिया आरएस 440 शामिल हैं। 

New Gen KTM 390 Duke | APRILIA RS 440

इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाली बाइक्स में पहली बाइक है नई पीढ़ी की 390 ड्यूक। ये मॉडल एक दम नई स्टाइल के साथ आएगा । जिसमें बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट, नया स्प्लिट सीट सेटअप, एक्सपोज्ड रियर सबफ्रेम, बड़ा फ्यूल टैंक और स्पोर्टी राइडिंग स्टांस मिलेगा. यह बड़े 399cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है, जो 44.25bhp और 39Nm आउटपुट दे सकता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।

APRILIA RS 440 | APRILIA RS 440

अप्रिलिया (APRILIA) हमारे भारतीय बाजार में केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निंजा 400 को टक्कर देने के लिए नई कम क्षमता वाली स्पोर्ट बाइक पेश करने के लिए तैयार है. अप्रिलिया आरएस 440 (APRILIA RS 440) नाम की यह नई फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल 7 सितंबर को पेश की जाएगी। 

यह नए 440cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो RS660 के पैरेलल-ट्विन इंजन पर बेस्ड है. इसकी कीमत 3.50 लाख से 4 लाख रुपये तक हो सकती है। 

Source – Internet 

Leave a Comment