Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अनूपपुर का दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को रौंदा, 5 सिरों की गई जान

By
On:

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां नेशनल हाई-वे 43 के पास एक स्कॉर्पियो और बाइक के बीच में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायलों की मौत अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

NH 43 पर दर्दनाक सड़क हादसा

घटना अनूपपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के समीप थाना रामनगर क्षेत्र की की है। यहां बेलिया से झिरीयाटोला के बीच में सोमवार को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक स्कॉर्पियो कार झिरिया टोला से ग्राम बेलिया की ओर आ रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में दो मोटरसाइकिल सवार आ गए। स्कॉर्पियो कर भी तेज रफ्तार में थी, जब बाइक और कार आमने-सामने आए तो दोनों नियंत्रण खो बैठे और दोनों की जोरदार टक्कर हो गई।

2 की मौके पर मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 3 घायलों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इसके अलावा दो अन्य घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगने के बाद आसपास के ग्रामीण व थाना रामनगर की टीम पहुंची। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, अब तक घायलों और मृतकों की जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News