दैनिक खबरवाणी बैतूल
नए लक्ष्य की ओर एक और कदम…
मोहित गर्ग
प्रधान संपादक
विचारों की अभिव्यक्ति का एक सिलसिला सतपुड़ा की वादियों में बसे आदिवासी अंचल के बैतूल जिले से 14 नवंबर 2004 को शुरू हुआ पिछले 21 वर्षों से सतत् जारी इस सिलसिले को जिले और नर्मदापुरम अंचल के सुधी पाठकों ने खूब सराहा और आशीर्वाद दिया। अब यह सिलसिला शब्दों की नई उड़ान के साथ देश के हृदय मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गया है। पहले भी इस लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए कई बार विचार मन में आया पर बहुत छोटे स्तर से इतने बड़े स्तर पर छलांग लगाने का हौसला जुटाने में लंबा समय लगा।
हालांकि छोटे और अविकसित क्षेत्र से राजधानी आकर प्रकाशन करना टेढ़ी खीर है पर सूचना प्रौद्यौगिकी के बढ़ते दायरे और भोपाल से लगभग 30 वर्षों से सतत् संपर्क ने इस कठिन लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया। सभी के आशीर्वाद से पाठकों को पहले से बेहतर और त्वरित खबरों से जोडऩे का प्रयास होगा। हमारा ब्रम्ह वाक्य है ‘खबरों के पीछे-खबरों में आगे’ आपसे वादा है कि देर से ही सही लेकिन आपके मन को जीतकर लक्ष्य को हासिल करेंगे।