Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अनोखा टॉयलेट! इसमें फ्लश के लिए चालू करना पड़ता है स्कूटर, वीडियो देख माथा ठोकेंगे लेंगे आप

By
On:

अनोखा टॉयलेट! वायरल वीडियो में आपको एक टॉयलेट सीट दिख रहा होगा। जिसे स्कू हो रहा जैसा आपने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा। सिर्फ 23 घंटे में ही वीडियो को 40 मिलियन लोगों ने देख लिया है।

कुछ लोग अपनी स्किल और क्रिएटिविटी से साधारण चीज को भी खास बना देते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें लोगों ने अनोखे एक्सपेरिमेंट कर चौका दिया हो। हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। क्योंकि इसमें एक टॉयलेट सीट के साथ गजब की कलाकारी की गई है।

स्कूटर वाला कमोड!

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को (@hergun1insaat) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वायरल क्लिप में आपको एक ऐसा कमोड नजर आएगा, जो स्कूटर के अगले हिस्से से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह कमोड घर के बाहर नहीं बल्कि स्कूटर बाथरूम के अंदर है। ऐसा अनोखा टॉयलेट आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा।

दरअसल, इसकी खासियत सिर्फ इसका यूनिक लुक नहीं है। बल्कि इसमें फ्लश करने के लिए आपको स्कूटर में रेस देना होगा, उसके बाद ही फ्लश होगा।

देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़े : Desi Jugaad: बाइक से इस सेट को जोड़कर किया ऐसा कमाल के लोगो के उड़े होश, देखते ही आप भी कह दोगे Wow…

लोग क्या कह रहे हैं…

एक दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। अनोखे टॉयलेट को देखने के बाद यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

एक ने लिखा- रोचक शौचालय है। दूसरे ने कमेंट किया- ऐसा आविष्कार करने वाले को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। तीसरे ने कहा- वाह क्या खोज है। इस पर आपके क्या विचार हैं? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News