Anokha Dance: Dj बजा तो रोक नहीं पाए बूढ़े चाचाजी किया भयंकर नागिन डांस, हाहाकारी डांस से लूट ली शादी की महफ़िल

By
On:
Follow Us

Anokha Dance: सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी बच्चों के तो कभी बुजुर्गों के डांस भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. ज्यादातर बारात में फनी डांस को खूब पसंद किया जाता है. यहां लोग ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स कर दिखाते हैं जिन्हें देखकर कोई भी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाता है. इसी तरह का एक वीडियो फिर से देखने को मिल रहा है. यह वीडियो है दो चाचाजी का जिसमें दोनों बारात में धमाल मचा रहे हैं.

Dj बजा तो रोक नहीं पाए बूढ़े चाचाजी किया भयंकर नागिन डांस Old uncle did a terrible serpent dance when he played Dj.

Anokha Dance: Dj बजा तो रोक नहीं पाए बूढ़े चाचाजी किया भयंकर नागिन डांस, हाहाकारी डांस से लूट ली शादी की महफ़िल

जिंदगी जीने के दो ही तरीके हैं, या तो हर परेशानी और जिम्मेदारियों से दबकर उन्हें ढोते हुए आगे बढ़ो या फिर जिंदगी को मस्ती के साथ जियो और जो भी चुनौतियां सामने आ रही हैं उनका डटकर सामना करो. जो लोग दूसरे तरीके से जिंदगी जीना पसंद करते हैं, वो खुद भी खुश रहते हैं और दूसरों के बीच भी खुशियां ही फैलाते हैं. हाल ही में एक बुजुर्ग शख्स (Old man nagin dance video) का वीडियो देखकर आपको हमारी ऊपर कही बात सही लगेगी. शख्स ने बिना संकोच के सबके सामने नागिन डांस (Elderly man doing nagin dance video) किया और जमकर मस्ती करते नजर आया. Read Also: DAP Rate: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी डीएपी दर में लगातार हो रही कमी, क्या आप जानते हैं क्या हैं नई रेट

हाहाकारी डांस से लूट ली शादी की महफ़िल The wedding ceremony was robbed by the raging dance

Dj बजा तो रोक नहीं पाए बूढ़े चाचाजी किया भयंकर नागिन डांस Old uncle did a terrible serpent dance when he played Dj.

चाचाजी का जबरदस्त नागिन डांस Chachaji’s awesome serpent dance
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बारात जा रहा है और सभी डांस में बिजी है. युवा तो डांस कर ही रहे हैं डीजे पर दो अंकल भी डांस के लिए फ्लोर पर कूद गए. एक गमछे को बीन बनाकर बजाने लगे तो दूसरे नागिन बनकर फ्लोर पर रेंगने लगे. अंत में देखेंगे कि दोनों एक दूसरे को डस कर वहीं बेहोश हो गए.दोनों लोगों ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है. एक के हाथ में रुमाल है जिसे वो बीन की तरह प्रयोग कर रहा है और दूसरा उसके सामने नागिन डांस कर रहा है. बुजुर्ग व्यक्ति डीजे फ्लोर पर लेट-लेटकर बुजुर्ग शख्स पहले तो सांप की तरह रेंगता है और फिर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर अपना फन फैला दे रहा है. उनके मजेदार डांस को देखकर लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है.

Leave a Comment